अमरोहा। मंगलवार को हो रहे उत्तरप्रदेंश की सात विधानसभा उपचुनावों कें दौरान एक बडी खबर सामने आ रही है। इन्ही उपचुनावों में अमरोहा के नौगांवा सादात विधानसभा के मतदाताओ ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि राजनैतिक पार्टियों और प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण अपने इस निर्णय पर अडिग दिखाई दे रहे है। वही ग्रामीणो के इस निर्णय में कांगे्रस पार्टी अपनी नैया पार लगाने का जुगाड लगा रही है।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी सरकार पर विभिन्न आरोप लगा रहे नौगावंा सादात विधानसभा के सब्दलपुर शुमाली के मतदाताओ ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके क्षेत्र मे ंविकास का कोई कार्य नही किया है। ग्रामीणो का सबसे बडा आरोप है कि सरकार किसानों को ही समाप्त करना चाहती है।
ग्रामीणों के इस निर्णय से जहां प्रशासन के हाथ पावं फूल गये वही स्थानीय कांगेस नेताओ ने ग्रामीणों के इस निर्णय मे अपना लाभ भांपते हुए मौके पर पहुच कर उनकों मतदान के लिए समझाते हुए अपने पक्ष में वोट कर भाजपा को सबक सिखाने की बात कही। प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुचें और ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार जारी रखा।