अपराध मनोरंजन महाराष्ट्र

आखिर भाजपा विधायक ने क्यों की अमिताभ बच्चन पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग

Written by Vaarta Desk

हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुचानें का लगााया गम्भीर आरोप

मुम्बई। अपने कारनामों से कभी महानायक का ताज पहनाने वाली जनता की नजर में विलेन बनते जा रहे अमिताभ बच्चन का एक और कारनामा सामने आया है जिसको लेकर नाराज भाजपा विधायक ने उनके विरूद्व मुम्बई पुलिस से एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर चल रहे कार्यक्रम कौन बनेगा कारोडपति का संचालन कर रहे है, केबीसी के वर्तमान कार्यक्रम के शुरूआत से इसके कई सवालों पर सवालिया निशान लगते रहे है लोग सेाशल मीडिया पर भी उन सवालों पर आपत्ति जताते रहे है लेकिन वर्तमान मामला सोशल मीडिया ेस निकल कर पुलिस तक पहुच चुका है, इतना ही नही मामलो पर बाकायदा तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग तक की जा चुकी है।

दरअसल अमिताभ ने केबीसी के इस एक एपिसोड में हिन्दू धर्मशास्त्रों को लेकर एक सवाल पूछा जिससे हिन्दुओं की भावनाये आहत हो रही है इसी को लेकर भाजपा के स्थानीय विधायक अभिमन्यू पवार ने पुलिस को तहरीर देकर अमिताभ के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

अभिमन्यु पवार ने अपनी तहरीर में बताया है कि अमिताभ ने अपने शो में सवाल पूछा है कि 25 दिसम्बर 1927 को बी आर अम्बेडकर और उनके अनुनायियो ंने किस शास्त्र की प्रतिया जलाई थी, जिसके विकल्प में विण्णू पुराण, भगवद गीता, ऋगवेद तथा मनूस्मृति केा उल्लेख किया है। पवार ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि विकल्पों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि अमिताभ का स्पष्ट उददेश्य हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करना है इसलिए जानबूझकर सभी विकल्प हिन्दु धर्मशास्त्रों का ही रखा गया, यदि उनके इरादे ठीक होते तो विकल्पों में अन्य धर्मो के भी पुस्तकों को नाम लिखा जाता।

भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने टवीट कर जानकारी दी कि शो में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है हिन्दुओं के बीच कलह पैदा करने की कोशिश की गयी है। पवार ने टवीट में पुलिस को दी गयी तहरीर की प्रति को भी पोस्ट किया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: