आदर्श आचार संहिता लागू
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट/सहायक रिटर्निंग आफीसर गोरखपुर-फैजाबाद, खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गोण्डा डा0 नितिन बंसल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 05 नवम्बर, 2020 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 12 नवम्बर, नाम निर्देशनों की जांच की तिथि 13 नवम्बर, 2020 (शुक्रवार), नाम वापसी की अन्तिम तिथि 17 नवम्बर, 2020 (मंगलवार), मतदान की तिथि 01 दिसम्बर, 2020 (मंगलवार) मतदान का समय-पूर्वाह्न 08बजे से सायं 05 बजे तक, मतगणना की तिथि 03 दिसम्बर, 2020 (बृहस्पतिवार) को तथा 07 दिसम्बर, 2020 (सोमवार) के पूर्व निर्वाचन कार्य सम्पन्न करा लिया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट/सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 06 मई, 2020 को समाप्त हो गया है। इस कारण से रिक्ति को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के संदर्भ में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद-गोण्डा में निर्वाचन होने हैं।
जिला मजिस्ट्रेट/सहायक रिटर्निंग आफीसर गोरखपुर-फैजाबाद, खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गोण्डा ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं जिनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों से अपील की है वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें।