गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय के पं्रागण में डिवाइन हास्पिटल के डायरेक्टर डा0 पंकज श्रीवास्तव के द्वारा ई क्लीनिक, टेली मडिसिन केन्द्र का शुभारम्भ गोण्डा जिले के स्व0 मुन्नन खां के पुत्र मो0 कसीम खान (अध्यक्ष यूनिट यजूकेशनल फाउन्डेशन) के कर कमलों द्वारा उक्त टेलीमेडिसिन केन्द्र का उदघाटन किया गया।
डाॅक नियरमी एप के द्वारा टेलीमेडिसिन सेन्टर के माध्यम से सुपर स्पेस्लिस्ट चिकित्सों के द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं सहित अन्य लोगों को भी सुझाव एवं उचित परामर्श के द्वारा उपचार देना सुनिश्चित किया गया। इस कार्य को सफल बनाने के लिये डिवाइन हास्पिटल के सहयोगी डा0 आशीष श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के 15 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जिसमें प्रतिदिन 2 छात्रायें अपना श्रमदान करेंगी।
इसी अवसर पर मो0 कसीम खान के द्वारा अत्यन्त गरीब 5 प्रतिभाशाली छात्राओें को शिक्षा शुल्क भी प्रदान किया गया जिसके कारण छात्राओं को मुख पर प्रसन्नता का भाव दिखा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत के साथ समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।