राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मेधी, न्यायमूर्ति नानी तागिया और न्यायमूर्ति मनीष चौधरी को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है, जो उनके संबंधित कार्यालयों में कार्यभार संभालने के साथ ही प्रभावी है।
इस संबंध में न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा दिनांक 05 नवंबर, 2020 को अधिसूचना संख्या के-13018/02/2020-यूएस.11 और अधिसूचना संख्या के. 13018/03/2020-यूएस.II जारी कर दी गई हैं।
|