मात्र सात लाख के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त को किया मौत के हवाले
बुलंदशहर। कोई दोस्त अपने ही दोस्त को महज सात लाख के लिए मौत के हवाले कर सकता है सांेचां नही जा सकता, परन्तु जिले मे ंऐसा ही मामला सामने आया हे जिसमें पहले तो दोस्तों ने अपने दोस्त का अपहरण किया फिर फिरौती के लिए सात लाख की माग की फिरोती न मिलने पर अपहत की गला रेत कर हत्या कर दी।
मामला कोतवाली देहात के नई मंडी क्षेत्र का है जहां के इमलिया निवासी राजेन्द्र स्याना अडडे पर किराने की दुकान चलाता था। मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर उसके दुकान पर उसके दो दोस्त अकुंश और भरत पहुचें और राजेन्द्र को पार्टी में चलने की बात कह कर अपने साथ ले गये, जिसके बाद से राजेन्द्र का कही पता नही चला, राजेन्द्र के परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन कही भी उसका पता नही चला। इसी बीच परिजनों को फिरौती के लिए फोन भी आता है।
उधर पुलिस को जानकारी मिलती है कि गांव के पास ही कुएं में किसी की लाश पडी है जिसको निकालने पर पता चलता है कि वह लाश राजेन्द्र की ही है। परिजनों और अन्य लोगोे से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंकुश और भरत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को दोनों को गिरफतार भी कर लिया।
राजेन्द्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हत्या ओैर अपहरण के कारणों की पता लगाने में जुट गयी वही एसएसपी संतोष कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र हत्याकांड कें आरोपियों अंकुश और भरत को गिरफतार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है जैसे ही आरोपियों से पूछताछ पूरी होती है आगे की जानकारी भी साझा की जायेगी।