बगदाद। ईराक की सेना पर अज्ञात बंदुकधारियों द्वारा हमले की जानकारी मिल रही है जिसमें 11 सैनिकों की मौत तथा आठ के गम्भीर घायल होने की खबर आ रही है। यह हमला इस मामले में विषेश है कि पिछले दिनों इराक के प्रधानमंत्री ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए विषेश समितियों के गठन का भी आदेश दिया था परन्तु इसके बाद भी हमले रोके नही जा सके है।
मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार पश्चिमी बगदाद मे ंइराकी सेना के राधवानिया पोस्ट पर अज्ञात असलहाधारियों द्वारा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में ईराकी सेना के 11 सैनिकों की मौत और आठ सैनिकों के घायल होने की जानकारी मिल रही हे। हमले के बारे में यह भी बताया गया कि हमलावर चार वाहनों मे ंथे तथा उनके पास गै्रनेड तथा आटोमेटिक बंदूकें थी।
स्थानीय पुलिस सूत्रों की बात पर यकीन करें तो इस हमले कें बाद भारी पुलिस बलों द्वारा हमलावरों की तलाश में एक व्यापक अभियान आरम्भ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि इराकी सेना पर यह कोई पहला हमला नही है इससे पहले भी कई हमले किये जा चुके है जिनकों देखते हुए ईराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने ऐसे हमलो पर लगाम लगाने के लिए विशेष समितियों के गठन का आदेश दिया था परन्तु लगता है कि प्रधानंमत्री का यह आदेश शायल ठीक से लागू नही किया गया जिससे हमलों पर लगाम नही लग पा रहा है।