उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 2 करोड़ की पहली किश्त की गई जारी

गोण्डा ! उ0प्र0 शासन द्वारा प्रमुख,अन्य जिला मार्ग के उच्चीकरण योजना के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग (अ0जि0मा0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की आंकलित लागत रू0 28 करोड़ 46 लाख 74 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये रू0 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करायेगें कि स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाय।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जारी शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करंे। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि कार्यों को तीव्र गति से कराकर निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरा कराया जाय। निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: