उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

जानिये उत्तर प्रदेश के किन किन शहरों में रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध, एनजीटी के आदेश पर सरकार ने उठाया कदम

Written by Vaarta Desk

लखनउ। प्रदूषण के चलते कोरोना के मामलों के बढने की आंशका के मददेजनर राष्ट्ीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 13 जनपदों में आतिशबाजी पर प्रतिबध्ंा लगा दिया है यह प्रतिबध्ंा आगामी 30 नवम्बर तक लागू रहेगें।

सरकार ने निदे्रश जारी करते हुए कहा है कि जिन जनपदों मे ंपटाखें पर प्रतिबध्ंा है उन जनपद के निवासी अपनी दीपावली डिजीटल, लेजर या अन्य किसी तकनीक का प्र्रयोग कर मना सकते है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनउ भी उन जिलों में शामिल है जिन पर प्रतिबधं लगाया गया है। लखनउ के अतिरिक्त प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सहित मुजफफरनगर, ताज सिटी आगरा, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, कानपुर, मुराबाबाद, नोयडा, गेटर नोयडा, बागपत तथा बुलंदशहर में भी पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबध्ंा लगा दिया गया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: