नयी दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर एक बहस को छेड दिया है जिस पर निश्चित ही बवाल होना हैं, हालाकिं सरकार ने अपने इस आदेश के पीछे कोरोना का कारण बताया है।
बिहार से निकल कर देश के लगभग सभी हिस्सों में पूरी आस्था के साथ मनाये जाने वाले छठ पूजा पर इस बार दिल्ली की केजरीवाल सरकार की टेढी नजर लग गयी हैं, सरकार ने छठ पूजा को सार्वजनिक स्थानों पर मनाये जाने पर प्रतिबध्ंा लगा दी है। केजरीवाल सरकार ने पत्र जारी कर कहा है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की छुट नही होगी।
अपने इस आदेश के अनुपालन के लिए दिल्ली सरकार ने विधिवत तरीके से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस बात के र्निेेदेष दिये है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि इस बार सार्वननिक स्थानों पर छठ पूजा नही हो पाये। हालाकि सरकार के सूत्रों से मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो दिल्ली सरकार का यह कदम कोरोना केा लेकर है, चूकिं दिल्ली मे ंकोरोना के केस लगातार बढते जा रहे है इसलिए लोगों की सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठाने के अन्र्तगत ऐसे निर्देश जारी किये गये है।