अलवर (राजस्थान)। कुत्सित मानसिकता के लोग किसी कोरोना मरीज को भी नही छोडेगें सोचा नही जा सकता। परन्तु ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर जिले से आ रहा है जहां के सरकारी अस्पताल में कोरोना पीडित महिला के साथ डायबिटीज चेक करने के बहाने एक अज्ञात ने बाथरूम में छेडछाड की।
बताया जाता है कि बिना पीपीई किट पहने एक चादर ओढे व्यक्ति ने मंगलवार की रात जिले के सामान्य चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कोरोना पाजिटिव महिला के साथ छेडछाड की, महिला ने बताया कि उसने उसका डायबिटीज चेक करने के लिए यूरीन लाने को कहा जब महिला बाथरूम में यूरीन लाने गयी तो वह भी उसके पीछे पीछे वहां आ गया और उससे छेडछाड की, शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया।
वही मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को होने पर वहां हडकंप मच गया, पुलिस को जानकारी होने पर पुलिस ने वहां पहुच कर सीसीटीवी के फुटेज खंगालने आरम्भ किये तो महिला के आरोपों की पुष्टि हुयी जिसमें एक चादर ओढे व्यक्ति वहंा दिखाई दिया। मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय जाचं कमेटी का गठन कर जाचं कराये जाने की बात कही है वही बुरी तरह से आतंकित महिला ने वहां से रेफर लेकर गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में अपने आप केा भर्ती करा लिया है।