उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आदम गोण्डवी के बजाय भगत सिंह अन्तर कालेज में सजी आतिशबाजी की दुकानें, प्रसाशन ने परखीं तैयारियां

नगर क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत इस बार हमेशा की तरह आदम गोंडवी मैदान के बजाय शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज मैदान में पटाखों की दुकानें जिला प्रशासन द्वारा लगवाई गई हैं जहां पर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ दुकानें व्यवस्थित कराई गई हैं।

 

गुरूवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी तथा सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम ने टामसन मैदान में लगाई गई पटाखों की दुकानों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबन्धों की जानकारी ली तथा दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिए। स्वयं सिटी मजिस्टेªट व सीओ ने अग्नि शमन यंत्र को चलाकर दुकानदारों को अग्नि से बचाव के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
बताते चलें कि इस बार सुरक्षा कारणों तथा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान रखते हुए खुले में टामसन मैदान में पटाखों की दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर में 72 पटाखा दुकानदारों को अनुमति प्रदान की गई है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: