मेरठ। प्रेमिका ने चिकन बनाने से इन्कार किया तो प्रेमी गला दबाकर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। चैकानें वाला ये मामला जिले के लिसाडी गांव में दीवानी की रात आया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफतार कर घटना के बाद से फरार मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
मामला जनपद के लिसाडी गांव का है जहंा से मिल रही जानकारी के अनुसार शबाना नाम की लगभग पैतालिस वर्षीय महिला अपने पांच बच्चों के साथ नूर नगर हाल्ट के पास एक व्यक्ति के किराये के मकान मे रह रही थी, मकान के दूसर हिस्से में खुशहाल निवासी नूरदीन भी रहता था। बताया जाता है कि नूरदीन ने ही शबाना को मकान किराये पर दिलाया था, नूरदीन और शबाना मेंें आपसी सम्बध पहले से ही थे, शबाना के पति की मृत्यू छह वर्ष पहले ही हो गयी थी।
बताया जाता है कि नूरदीन दीवाली की रात चिकन बनाने के लिए लाया था किसी कारण से शबाना ने चिकन बनाने से इन्कार कर दिया जिससे बौखलाये नूरदीन ने शबाना की गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले की जानकारी रविवार को पुलिस को मिली तो सीओ अरविन्द चैरसिया अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचें तो उन्होनें शबाना के बेटे और बेटी से पूछताछ की तो नूरदीन का नाम सामने आया। जानकारी पर घटना के बाद से ही फरार नूरदीन के भाई शहाबुूद्वीन केा पुलिस ने अपनी हिरासत मे ंले लिया। मामले को शबाना के बेटे शहनवाज ने दर्ज कराया है।
सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में परिवार के भी किसी सदस्य के लिप्त होने की जानकारी मिल रही है जिसकी जांच भी की जा रही है मामले का खुलासा जाच के बाद किया जायेगा।
You must be logged in to post a comment.