मुख्यमंत्री तक पहुचीं थी शिकायत, सीहागावं का मामला रहा सुर्खियों में
प्रभाव का इस्तेमाल कर पीडित पर ही दर्ज करा दिया था मुकदमा
गोण्डा। अपने कुकृत्यों से सुर्खियों मे ंचल रहे एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव पर आखिर शासन ने अपना हण्टर चला ही दिया, एसडीएम सदर पर जनपद के सीहागांव मे ंखलिहान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के शिकायत कर्ता पर ही मुकदमा दर्ज कराने के मामले सहित अन्य कई मामलो मेेें मुख्यमत्रंी तक शिकायत पहुच चुकी थी। खास बात तो यह है कि उनके स्थान पर उस अधिकारी को तैनात किया गया है जो श्री यादव के अधीन प्रशिक्षण ले चुका था।
भूमि विवाद के कई मामलों में ढिलाई बरतने और अपने प्रभाव का दुरूप्योग करने के कइ्र्र मामलों की शिकायत पर शासन की रडार पर आये एसडीएम सदर वीरबहादुर यादव पर मंगलवार को शासन ने अपना हण्टर चलाते हुए उनका पदावनत कर दिया, उन्हें एसडीएम सदर पद से हटाकर अतिरिक्त मजिस्ट्ेट की जिम्मेदारी दे दी गयी। खास बात तो यह है कि उनके स्थान पर उस अधिकारी को तैनात कर दिया गया है जिसने श्री यादव से ही प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
बतातें चलें कि श्री यादव के कुकर्मो और कुकृत्यों की शिकायत सदर विधायक द्वारा कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गयी थी, श्री योगी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सदर विधायक से इस सम्बध में स्वयं वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी भी ली थी। सदर विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुयी वार्ता मेे जनपद के सीहागावं का वह मामला प्रमुखता से उठाया गया था जिसमें भूमाफियाओं द्वारा कब्जाये गये खलिहान की भूमि की शिकायत करने पर कार्यवाही न कर उल्टे पीडित पर ही एसडीएम द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया था, हालाकि न्यायालय ने मामले की सत्यता को देखते हुए पीडित को जमानत दे दी थी।
You must be logged in to post a comment.