भाजपा के विरोध प्रदर्शन को बताया सोची समझी रणनीति
गोंडा। जनपद के युवा एवं क्रांतिकारी अधिवक्ता पंकज दीक्षित जनहित के मुद्दो से अक्सर सुर्खियों मे रहते हैं जो इस बार असिधा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भी हैं जिनका कहना हैं जब वह जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों एवं किसानो से जनसंपर्क करने क्षेत्र मे निकलते हैं तो किसान भाइयो द्वारा लगातार शिकायते मिल रही हैं कि उनकी उपज धान व मक्का का शासन द्वारा निर्धारित केन्द्रो पर नही किया जा रहा हैं जिससे वह बिचौलिओ के शिकार हो रहे हैं
वर्तमान में किसानों की इस विकट समस्या को लेकर श्री दीक्षित ने गंभीरता अपनाते हुए अपने द्वारा संचालित संस्थान एंटी करप्शन एवं सोशल जस्टिस ऑर्गनाइजेशन के प्रबंध निदेशक के तौर पर पत्र लिखकर जिलाधिकारी को चेताया हैं जिसमें उन्होने समस्या का निदान न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली हैं !
अब देखना यह हैं कि जिला प्रशासन उनके पत्र को कितनी गंभीरता से लेता हैं, आगे चलकर श्री दीक्षित ने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र मे ओछी राजनीति करकर असिधा क्षेत्रवासियों को बरगलाने के लिए ब्लाक पर एक धरना का आयोजन कर रहे हैं मै ऐसे लोगों से जनता के माध्यम से प्रश्न पूछना चाहता हूं कि आप जिस पार्टी के कार्यकर्ता हैं वही पार्टी सत्ता मे हैं? विधायक भी सत्ता पक्ष के हैं? आप धरना सिर्फ चिन्हित ब्लाक रुपइडीह मे ही क्यों कर रहे हैं, क्या और सभी ब्लाक मे हालात ठीक हैं? कहीं यह राजनैतिक लाभ पहुंचाने व लेने के लिए सोची समझी रणनीति तो नही हैं? खैर यह जनता का विषय हैं लेकिन इसमें किसान हित कम राजनीति की बू जादा आ रही हैं।