नैनीताल (उत्तराखंड)। शुक्रवार को नैनीताल पुलिस को सूचना मिली कि नैनीताल भवाली मार्ग पर भूमियाधार के पास एक कार खाई मे ंगिरी है जिसमें कुछ लोगों के होने की आशंका भी व्यक्त की गयी, पुलिस जब घटना स्थल पर पहची तो वहा तीन युवकों के शव मिले जिन्हें बताया गया कि वे दो दिनों से लापता थै।
क्षेत्र के सीओ विजय थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन यूवकों के शव प्राप्त हुए है वे हल्दूचैड और कुसुमखेडा के रहने वाले थे जो किसी शादी के समारोह मे ंशामिल होने गये थे, इस समारोह से लौटते समय किन्ही कारणोवश उनकी कार मस्जिद मोड पर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 500 मीटर की गहरी खाई में गिर गयी जिसमें उनकी मौत हो गयी है। उन्होनें बताया कि युवकों के घर न पहुचने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी उनके परिजनों द्वारा दी गयी थी जिसकी छानबीन के बाद कार के खाई में गिरे होने की जानकारी मिली थी। उन्होनंें बताया कि मृतक यूवकों के नाम गणेश, गिरीश और शुभम है।