अज़ब ग़ज़ब लाइफस्टाइल

दूसरी शादी के छह माह के भीतर ही पिता बन गया यह बसपा नेता, पहली पत्नी ने दी बधाई

सोशल मीडिया में बधाई हो रही वायरल

अब इसे पारिवारिक रंजिश कहें या फिर मजाक, फिलहाल इस तरह की दी जा रही बधाई सोशल मीडिया में जहां वायरल है वही दूसरी ओर लोग इस पर विभिन्न तरीकों से अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे है।
जीं हां आजकर सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्मो पर एक पोस्ट बुरी तरह से वायरल हो रही है जिसमें दर्शाये गये बातोें की बात करें ंतो एक बहुजन समाज पार्टी के नेता को उनकी पहली पत्नी इसलिए बधाई दे रही है कि वह अपनी दूसरी शादी के मात्र छह माह के भीतर ही पिता बन गया है।

वायरल हो रहे पोस्टर के मुताबिक परौली जिला पंचायत से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी स्वरूपपुर निवासी सुभाष चैधरी को उनकी पहली पत्नी पुश्पा सिंह ने बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें अपनी दूसरी शादी के मात्र छह माह के भीतर ही पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वायरल हो रहे पोस्टर में जहां बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम को फोटो लगाया गया है वही पूर्व मंुख्यमत्रंी और पार्टी की मुखिया मायावती का भी फोटो लगाया गया हैं।

सुभाष चैधरी और उनकी दूसरी पत्नी रूपम देवी के भी फोटो से सजे इस पोस्टर के माध्यम से पुष्पा सिंह ने उनपर कोई निशाना साधा है या फिर वास्तव में मात्र बधाई ही दी है आसानी से समझा जा सकता है, क्योकि कोई भी व्यक्ति शादी के मात्र छह माह के अन्दर ही पिता कैसे बन सकता है सोचने वाली बात है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: