चंडीगढ़ लाइफस्टाइल

पुलिसकर्मियों के लिए बडी खबर, जल्द मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

Written by Vaarta Desk

चन्डीगढ। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चन्डीगढ के पुलिसकर्मियों के लिए बडी राहत की खबर आ रही है, जल्द ही इन्हें भी साप्ताहिक अवकाश की सुविधा मिलने लगेगी बताते चलें कि इसके लिए चन्डीगढ पुलिस की टै्फिक सेवा में इसका परीक्षण आरम्भ भी कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चन्डीगढ पुलिस में लगभग छह हजार पुलिसकर्मी कार्यरत हैं जिन्हें जल्द ही साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलने जा रहा है। चन्डीगढ की टै्फिक पुलिस मंें इस पर परीक्षण आरम्भ भी कर दिया गया है। थाने की पुलिस पर यह परीक्षण आगामी माह के प्रथम सप्ताह मंें आरम्भ होने की उम्मीद है।

चन्डीगढ के यातायात और सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मीणा द्वारा जारी किये गये निर्देष पर यातायात पुलिस मे ंयह परीक्षण आरम्भ किया गया है इसमे सभी यातायात पुलिस कर्मियो के लिए सप्ताह का एक दिन अवकाश के लिए निर्धारित कर दिया गया है। वही पुलिस अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार इसका प्रथम परीक्षण सेक्टर 31 थाने से आरम्भ किया जायेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से जहां पुलिसकर्मियों को अपनी परिवार के लिए समय मिलेगा वही उन्हें लगातार चलने वाली डयूटी से मिल रही मानसिक दबाव से भी बाहर निकलने का मौका मिलेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: