30 वर्षो से कायम कर रखी थी बादशाहत, दिग्गजों ने दी विदाई
अमेरिका। मनोरंजक कुश्ती के विश्वव्यापी शो डबलू डबलू ई पर तीस वर्षाे तक अपनी हुकुमत कायम रखने वाले दिग्गज पहलवान अन्डरटेकर ने रविवार को इसे अलविदा कह दिया। अपने विषेश वेश भूषा ओर प्रस्तुति से दर्शकों में रोमांच भर देने वाला यह खिलाडी इस खेल के लगभग सभी दिग्गजों को मात दे चुका हैं।
अन्डरटेकर के नाम से विख्यात इस खिलाडी का असली नाम मार्क विलियम कैलवेय है, इसने अपने खेल की शुरूआत 90 के दशक से की थी। रविवार को अन्डरटेकर के इस विदायी समारोह में कुश्ती के दिग्गज गोल्डबर्ग, ट्पिल एच, शान माइकल, केविश नैन, रिकिशी, जेबीएल, बिग शो सहित अन्य कई बडे खिलाडी मौजूद रहे।