गोण्डा ! आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के महापुरूषों एवं अहिंसा के सिद्धान्त प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरूषों के जन्म दिवसों एवं कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को ‘‘अभय अथवा अहिंसा’’ दिवस के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य से महावीर जयन्ती, बुद्ध जयन्ती, गांधी जयन्ती, साधु टी.एल. बासवानी एवं शिवरात्रि महापर्वों पर प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशु वध शालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखे जाने के निर्देश समय-समय पर निर्गत किए गए हैं।
इस सम्बन्ध में महावीर जयन्ती, बुद्ध जयन्ती, गांधी जयन्ती एवं शिवरात्रि महापर्व की भांति साधु टी.एल. बासवानी के जन्म दिन 25 नवम्बर 2020 को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए समस्त स्थानीय नगर निकायों में स्थित पशु वध शालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समस्त नगर निकाय में इन आदेशों को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।