अमेरिका। पिछले कई वर्षो से सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने कब्जे में किये माइक्रो साफट के संस्थापक बिल गेटस को आखिर इस पायदान से पीछे हटना ही पडा। 127.9 अरब डालर के नेट वर्थ के साथ स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने बिल गेटस को पछाड दिया है।
वर्ष 2020 में अपनी दौलत में 100 अरब डालर की बढोत्तरी करते हुए एलन जहंा जनवरी 2020 में सबसे अमीरों की सूची में 35वें स्थान पर थे वही वर्ष की समाप्ति होते होते वह इस सूची में शीर्ष स्थान पर आने के साथ पिछले कई वर्षो से बादशाहत जमाये बिल गेटस को कुर्सी से उतार दिया है। बताया जाता है कि जहां कोरोना के चलते पूरे विश्व में मंदी छाई थी वही एलन की कम्पनी टेस्ला के शेयरों की कीमत में जबरदस्त बढोत्तरी हुूयी जिसके चलते ही उन्हें यह मुकाम हासिल हो पाया है।