नयी दिल्ली। कोरोना की मार के बाद विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में बढी बेतहाशा वृद्वि के बाद अब आम जनता पर पेट्ोल डीजल के बढी कीमतों की भी मार पडने वाली हैं, लेकिन इनकी बढती कीमतों के साथ साथ आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि आखिर इनकी कीमतें आखिर बढने वाली क्यों है।
ुिमल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो पेट्ोल डीजल मे ंहोने वाली इस वृद्वि का प्रमुख कारण कोरोना की आने वाली वक्सीन है वैक्सीन आने की उम्मीदो नें बाजार को बढत दिला दी है जिसके बाद तेल के वैश्विक बाजार में सोमवार को कच्चे तेल के दाम दो प्रतिशत तक बढ गये, इतना ही यह तेजी मंगलवार को भी बनी रही। खास बात यह है कि मार्च 2020 के बाद पहली बार कच्चे तेल के दाम 47 डालर प्रति बैरल के आस पास तक पहुचें है।
डीजल पेट्ोल ब्रोकरेज कम्पिनयों की माने तो कोरोना पर नियंत्रण पाने की उम्मीद से लगता है कि वर्ष 2021 में इनकी खपत तेजी से बढने की उम्मीद भी बढी है यही वजह है कि कच्चे तेल के दाम में बढोत्तरी शुरू हो गयी है और यह बढोत्तरी संभव है आगे भी जारी रहे।
बताया जा रहा हेै कि इस बढोत्तरी के बाद पेट्ोल और डीजल की स्थानीय कीमत पर लगभग दो रूप्ये की बढोत्तरी हो सकती हैं जिसके लिए आम जनता को तैयार रहना चाहिए।