मुंसिफ न्यायालय व ग्राम न्यायालय स्थापना की प्रक्रिया का विरोध तीसरे दिन भी रहा जारी
आन्दोलन मे अधिवक्ता लिपिक के साथ- साथ स्टाम्प वेन्डर यूनियन ने दिया समर्थन
नोटरी कार्य पूर्णतः से रहा बन्द, रजिस्ट्री आफिस रही बन्द, अधिवक्ता लिपिको ने भी नही किया मुआयना
गोण्डा। जिला वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकिरियो एवं अधिवक्ताओ ने बृहस्पतिवार को अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह,प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समस्त अधिवक्ताओ ने तीसरे दिन भी गेट नम्बर तीन पर धरना-प्रदर्शन करते हुए तहसीलों पर मुंसिफ न्यायालय व ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध मे आक्रोश व्यक्त करते हुये धरना दिया।
इस मौके पर धरना प्रदर्शन देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने आज भी अपने अपने विचार एवं सुझाव दिये, और विरोध व्यक्त किया कि अगर मुंसिफ न्यायालय व ग्राम न्यायालय तहसीलो के प्रांगण मे न्यायालय की स्थापना की जाती है,
राजनेताओ के हाथ मे पीठासीन अधिकारियो का सम्मान बन्धुवा हो जायेगा, गरीबों मजलूमो को न्याय मिलना तो दूर,उनके साथ अन्याय के सिवाय कुछ हासिल होने वाला नही है,
फिर भी जनपद न्यायधीश मुंसिफ न्यायालय को उस तहसीलो पर भेजने के पीछे उनकी मंशा हम सभी अधिवक्ताओ के समझ से कोसो दूर है,
जिससे न्यायपालिका की गरिमा तो गिरेगी ही और साथ ही साथ भष्टाचार की गंगोत्री स्थापित हो जायेगी। किसी भी दृष्टिकोण से तहसील स्तर पर ग्राम न्यायालय की स्थापना सही नही होगा।
दीनानाथ त्रिपाठी अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य मे कहा कि आज तीसरे दिन के इस बड़े आन्दोलन को सफलतापूर्वक धरना-प्रदर्शन का रूप देते हुए समस्त अधिवक्ताओ के योगदान की पुनःसराहना करते हुए बताया कि आपके साथ हमे हनुमान जी का भी सहयोग प्राप्त है, जहाँ कचहरी मे अधिवक्ता व मुंशी का साथ प्राप्त हुआ है वही कचहरी छोड़कर बन्दरो ने भी समर्थन सहयोग दिया है, इसी के साथ पुनः सभी का आभार व्यक्त धन्यवाद ज्ञापित करता हँ,
आज तीसरे दिन धरना-प्रदर्शन आन्दोलन के मद्देनजर जनपद न्यायधीश अधिवक्ताओ के मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए बुलाया है, लेकिन मै आस्वस्थ कर देना चाहता हूँ कि जब तक हमारी मांगो को पूर्णरूपेण मान नही लेते है और लिखित रूप से हमे देकर आस्वस्थ नही कर देगें तब यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा,
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कल का धरना-प्रदर्शन गेट नम्बर तीन पर ना करते हुए गेट नम्बर दो पर धरना-प्रदर्शन होगा , साथ ही कोबिट उन्नीस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने निर्धारित समय से धरना प्रदर्शन व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने आज के धरना प्रदर्शन मे उपस्थित सभी अधिवक्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए उनसे विनम्र निवदेन करते हुए कहा कि कुछ हमारे अधिवक्ता साथी जो कलेक्ट्रेट परिसर मे बैठे रहते है कुछ काम करते है उनसे बार- बार धरना-प्रदर्शन स्थल पर आने के लिए निवेदन करना पडता है तब जाकर कुछ आते है कुछ साथी कहते है कि अभी अभी वहा से आ रहा हूं उन सभी साथियो से सादर अनुरोध है कि आप समय सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित धरना-प्रदर्शन स्थल पर रहे, हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि कल आप समय से आकर और भी भारी संख्या मे उपस्थित दर्ज करा कर
धरने मे धार देने का काम करगें, साथ ही धरना-प्रदर्शन स्थल पर आये पत्रकार साथियो के साथ-साथ पुलिस व मुंशी व स्टाम्प वेन्डर के सहयोग के लिये आभार ज्ञापित किया,
आज के धरना-प्रदर्शन का संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार पांडेय व मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया , वादकारियो व अधिवक्ताओ के हित मे हो रहे इस आन्दोलन मे अधिवक्ता लिपिक के अध्यक्ष राम छवि वर्मा ने विहिप जारी कर कहां कि जब तक संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा इस व्यापक आन्दोलन चलेगा तब तक हम सभी भी कदम से कदम मिलाकर सहयोग करते रहेंगे ।
धरना-प्रदर्शन में गोकरन नाथ पाण्डेय, रामकृपाल शुक्ल, माधव राज मिश्र,सुरेश प्रसाद पाठक, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, राजेश मिश्र, राम बुझारत द्विवेदी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र मिश्र, जमील खां,अनिल सिंह, अशोक तिवारी, विजयप्रकाश त्रिपाठी,कौशल किशोर पाण्डेय, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ल, राजकुमारचतुर्वेदी, गिरवर चतुर्वेदी. रजनीश पाण्डेय,
रामू प्रसाद, सन्तोष कुमार ओझा , विश्वनाथ सिंह, भगौती प्रसाद,भगौती प्रसाद मिश्र, जय दिनेश शुक्ल,प्रभात शुक्ल, उत्कर्ष त्रिपाठी,राहूल,राजीव कुमार,अजय तिवारी, त्रिपाठी,जगन्नाथ शुक्ल,अविनाश पाण्डेय,जिलामुख्यालय के सभी अधिवक्ता साथी मौजूद रहे,
You must be logged in to post a comment.