बिहार। जेल से भाजपा विधायक को फोन कर सरकार गिराने के लिए कहे जाने को लेकर भाजपा विधायक ने राजद प्रमुख पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
भ्रष्टाचार और रिश्वत देने को लेकर बिहार के भाजपा विधायक ललन पासवान ने राष्ट्ीय जनता दल प्रमुख लालू यादव पर एफआईआर दर्ज करायी है। गुरूवार को दर्ज कराये गये एफआईआर में विधायक ललन पासवान ने मीडिया की सुर्खिया बने उस प्रकरण का जिक्र किया है जिसमें वर्तमान बिहार सरकार के विधानसभा अध्यक्ष चुनाव मेें सरकार को गिराने को लेकर जेल में रहते हुए भाजपा विधायक को रिश्वत देकर अपनी ओर मिलाने का प्रयास करते हुए सरकार गिराने की बात कही हैं।
ललन पासवान ने कहा कि मुझे चुनाव जीतने के बाद लोगों के बधाई के लिए बराबर फोन आ रहे थे, इसी दौरान राजज प्रमुख का भी फोन आया जिसें मैने यही समझा कि उन्होनें भी बधाई देने के लिए फोन किया होगा। मैने उन्हें प्रणाम किया इसके बाद उन्होनें कहा कि स्पीकर चुनाव में सदन से बाहर रहकर सरकार को गिराने का काम करो मैं तुम्हें मत्री बना दूगां।
भाजपा विधायक ने इस बात से इन्कार किया कि किसी भी प्रकार से आडियो से छेडछाड की गयी है लालू के इस कार्य के विरोध में झारखंड उच्च न्यायालय में उनके खिलाफ याचिका दाखिल की गयी है जिसे भाजपा के ही नेता अनुरंजन अशोक ने दाखिल की है इसमें कहा गया है कि राजद प्रमुख जेल मे ंरहकर किस तरह फोन का इस्तेमाल कर सकते हैे और सरकार गिराने का प्रयास कर सकते हैं। यह जेल नियमों का खुला उल्लंघन है, इस बात की जांच होनी चाहिए कि जेल प्रशासन और झारखंड सरकार किन नियमों के तहत उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।
मामले में झारखंड के जेल महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने राजद प्रमुख लालूप्रसाद यादव द्वारा बिहार के भाजपा विधायक को जेल से फोन किये जाने के मामले के जांच के आदेश जारी कर दिये है।