अपराध राजस्थान

न तोडा न काटा, पूरा एटीएम ही उखाड ले गये बदमाश, साढे चार लाख की लगाईं चपत

Written by Vaarta Desk

अलवर (राजस्थान)। आपने चोरों द्वारा एटीएम को काट कर रूप्ये चोरी करने के कई समाचार सुने होगें लेकिन यह मामला इसलिए खास है कि चोरों ने एटीएम मशीन केा काटना और तोडना मुनासिब न समझ पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड दिया ओैर उसे अपने साथ ले चलते बने।

घटना जिले कें बहादुरपुर मे स्थापित पंजाब नेशनल बैक के एटीएम का है मिल रही जानकारी के मुंताबिक बदमाशों बन्द हो चुके एटीएम का पहले शटर काटा फिर रस्सी आदि लगाकर पूरा का पूरा एटीएम उखाड लिया जिसमें जानकारी के अनुसार लगभग साढे चार लाख रूप्ये मौजूद थे। बताया जाता है कि एटीएम एक दुकान के अन्दर था जिसे सुबह खोलने और शाम को बन्द करने के लिए एक व्यक्ति को रखा गया था जिसे प्रतिमाह पाचं सौ रूप्ये भी दिये जाते थे। हालाकि यह नियम विरूद्व था।

घटना की जानकारी बैकं प्रबध्ंान को होने के बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस तरह के वारदात मे ंबदमाश छोटे वाहन का प्रयोग करते है उससे रस्सी को बाध कर एटीएम को खीचंकर उखाड देते है जिसे बाद में वे उसी वाहन पर लादकर ले जाते है। फिलहाल बदमाशों की तलाष की जा रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: