बिहार। आरएसएस के लोगों के साथ उठने बैठने से बौखलाये अन्डरवलर््ड द्वारा बिहार के मुस्लिम एमएलसी को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस से की गयी शिकायत के अनुसार बिहार विधान परिषद के जनता दल यूनाइटेड के सदस्य गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से फोन द्वारा धमकी दी गयी, धमकी देने वाले ने कहा कि आजकल संघ के लोगों के साथ उठना बैठना कुछ ज्यादा हो रहा है। बलियावी ने बताया कि रविवार की दोपहर उनके पास फोन आया, फोन करने वाले अने अपने आपको डाल छोटा शकील का भाई बताया और धमकी दी कि संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बन्द करो।
बलियावी के मुताबिक फोन करने वाले ने पहले पूछा कि तुम बलियावी बोल रहे हो, बलियावी के हा करने पर उसने पूछा कि तुम छोटा शकील को जानते हो, मैं पाकिस्तान से छोटा शकील का भाई बोल रहा हूं, जल्दी ही जान जाओगे कि छोटा शकील कौन हैं आजकल संघ के लोगो के साथ ज्यादा उठना बैठना हो रहा है।
धमकी पर बलियावी ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नम्बर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है और मामले की जाचं की जा रही है।