अज़ब ग़ज़ब झारखण्ड लाइफस्टाइल

पाचं वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही थी बहनें, मन्दिर मे ंकी शादी

Written by Vaarta Desk

रांची (झारखण्ड)। यूं तो समलैंगिक शादी को न्यायालय ने मान्य कर दिया है परन्तु समाज ने अभी इस तरह की शादी को मान्यता नही दी है परन्तु यदा कदा ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन दो बहनों ने आपस मे ंशादी की हो ऐसा यह पहला मामला हेैं।

फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार झारखण्ड के रांची से ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जिसमें चचेरी बहनो ने आपस मे ंशादी की हैं बताया जा रहा है कि यह बहने आपस में पिछले पाच वर्ष से लिव इन रिलेशन मे ंरह रही थी और पिछले माह ही इन दोनो नंे घर से भागकर मन्दिर मे शादी कर ली हैं, यह भी जानकारी मिल रही है कि वे अपने परिवार की परेशानियों से बचने के लिए शहर छोडने का भी मन बना रही है।

झारखण्ड के कोडरमा जिले के झुमरी तलैया की रहने वाली दोनो चचेरी बहनों में से एक की उम्र 20 तो दूसरी की 24 वर्ष बतायी जा रही है इनमें से एक स्नातक तो दूसरी ने इन्टर तक शिक्षा प्राप्त की है। समलैगिक शादी करने वाली इन दोनों बहनों का कहना है कि इन्हें समलैगिक कहे जाने पर न तो कोई आपत्ति है और न ही वे कोई शर्म महसूस करती हैं। इन्हें यह भी जानकारी है कि अब देश में इस तरह के सम्बध कानूनी रूप् से मान्य हैं। इन्होेेनें यह भी बताया कि इन्हंें इस तरह की शादी की प्रेरणा न्यूयार्क की रहने वाली सूफी सैंडल्स और अंजलि चक्रवर्ती से मिली है।

जिले के इतिहास मे यह इस तरह का पहला मामला है जिसमें किसी समलैगिक जोडे ने शादी रचाई हो। बहनो ंने झुमरी तलैया स्थित एक शिव मन्दिर मे ंपिछलें माह नवम्बर की आठ तारीख को शादी रचाई है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: