बंडामुडा (उडीसा)। मटन के महज तीन हजार रूपयो ंके लिए मटन व्यावसायी द्वारा एक बुजुूर्ग को पीटपीट कर हत्या कर देने का दुखदायी मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि बंडामुडा तिलकनगर के रहने वाले पद्यमलोचन जो कि 58 वर्ष के बुजूर्ग है इन्होनें मटन व्यावसायी देवाशीष साहू से मटन लिये थे जिसके तीन हजार रूप्ये बकाया था। इसी पैसे की वसूली के लिए देवाशीष पद्यमलोचन के घर गया वहां जब उसे पैसे नही मिले तो उसने बुजूर्ग पद्यमलोचन को लातघूसों से बुरी तरह मारा, बताया जाता है कि इसके बाद उसने बुजूर्ग को वही लगे एक खंम्भे से बांध दिया और फिर मारा जिसमें बुजूर्ग पूरी तरह अधमरा हो गया। मरने के कगार पर पहुचें बुजूर्ग पद्यमलोचन को देख देवाशीष बुरी तरह घबरा गया और पद्यमलोचन को अधमरा छोड वहां से भाग गया।
सुबह होने से पहले ही बुरी तरह से घायल पद्यमलोचन की मौत हो गयी, मामले पर पद्यमलोचन के भाई ने थाने में मामला दर्ज कराया जिसमे बाद हरकत मे ंआयी पुलिस ने फरार देवाशीष की तलाश आरम्भ कर दी हैं।