चेन्नई (तमिलनाडू)। तमिल टेलीवीजन की प्रसिद्व अभिनेत्री का शव आज एक होटल कमरे से मिला जहां वह अपने मंगेतर के साथ रह रही थी, आंशंका जतायी जा रही है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तमिल टीवी सीरियलों की प्रसिद्व अभिनेत्री वीजा चित्रा का शव आज चेन्नई के होटल में मिला बताया जाता है कि उनका शव होटल के बाथरूम मे लटका मिला है। मिल रही जानकारी के मुताबिक वह होटल मे ंअपने मंगेतर चेन्नई के ही एक व्यवसायी हंेमत रवि के साथ रह रही थी, उन्हें डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है जिसके चलते उन्होनें आत्महत्या जेैसा कदम उठाया है।
बताया जाता है कि चेन्नई में ही उनके एक सीरियल की शुटिंग चल रही थी जिसके बाद वह रात्रि लगभग ढाई बजे लौटी थी। उनके मंगेतर के मुताबिक चित्रा होटल में पहुचने के बाद नहाने चली गयी थी, जब काफी देर तक वह बाथरूम से वापस नही आयी तो हेमंत ने होटल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद दूसरी चाभी से जब बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो उनकी लाश सीलिगं से लटकती मिली।
सुचना पर पहुची पुलिस ने 28 वर्षीय अभिनेत्री की लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी।