गोरखपुर। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह मे ंएक चैकाने वाला लेकिन सुखद दृष्य शुक्रवार को उस समय सामने आया जब एक ही मंडप में मां और उसकी बेटी ने एक साथ अपने अपने भावी जीवन साथी के साथ सात फेरे लिए। लोगो को जब इसकी जानकारी हुयी तो लोग जहां आश्चर्य से भर उठे वही उन्होनें उनके सुखद भविष्य की प्रार्थना भी की।
अवसर गोरखपुर मे ंआयोजित मुख्यमत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का था जहां जिले के पिपरौली ब्लाक के गांव कुरमौल की विधवा बेइली व उसकी पुत्री इन्दू ने अपनी अपनी शादी का पंजीयन कराया था। बताते चलें कि बेइली के पति की मृत्यू पहले हो चुकी है ओैर उसकी शादी उसके ही देवर जगदीश से हो रही थी। वही उसकी बेटी इन्दू की शादी पाली के रहने वाले युूवक राहुूल के साथ तय हुयी थी।
मुख्यमत्रंी सामूहिक विवाह समारोह में एक ही मंडप के नीचे मांग बेइली और बेटी इन्दू ने अपने अपने भावी जीवन साथी के साथ सात फेरे लिए। वहां मौजूद कई लोगों के लिए यह एक सुखद आश्र्चय था जिस पर बोलते हुए लेागो ने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब एक ही मंडप के नीचे मां ओेर बेटी ने सात फेरे एक साथ लिए हों हम उन्हें अपना आर्शीवार प्रदान करते है।
इस आयोजन में कुल 63 जोडो ंने अपने दाम्पतय जीवन में प्रवेश किया। मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित प्रशासन के भी अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होने सभी नवजोडेां को आर्शीवार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।