हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। शुक्रवार को हिमाचल पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली जब उसने इन्टरनेशनल मार्केट के अनुसार एक करोड मूल्य की हेरोइन बरामद की।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार केा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 320 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी, वाहन में दो लोग सवार थे जिनमे ंसे एक व्यक्ति इंजीनयर है व एक व्यक्ति वाहन चालक है उन्होनें बताया की बरामद हेरोइन की कीमत स्थानीय बाजार में जहां लगभग 25 लाख है वही अन्र्तराष्ट्ीय बाजार मे इसकी कीमत एक करोड रूप्ये है।
श्री गोकुलचन्द्रन ने बताया कि यह बरामदगी पिछले दस वर्षो में सबसे बडी है। उन्होेंने बताया कि हिरासत में लिया गया शिवम पटियाल इन्जीनियंरिंग कालेज का विद्यार्थी रह चुका है जबकि दूसरा आरोपी वाहन चालक है जिसका नाम सतीश कुमार है। उन्होेने बताया कि पूछताछ मे ंआरोपियों ने बताया है कि वे इस नशे की खेप को जिले में छोटे छोटे हिस्स मे बेचने के उददेश्य से लाये थे।
उन्होनें यह भी बताया कि इससे पूर्व भी इसी तरह के मामलें में लिप्त थें फिलहाल मामले को दर्ज कर इससे जुडे अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।