लखनउ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिल रही धमकी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, एक बार फिर किसी सिरफिरे ने मुख्यमत्री को जान से मारने की धमकी दी है, धमकी वाले नम्बर को आगरा का बताया जा रहा है।
मुख्यमत्रंी योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के लिए इस बार भी पहले की तरह ही डायल 112 के व्हाटसएप्प नम्बर का प्रयोग किया गया हैं। मामले की जांच मे जुटी पुलिस ने बताया कि डायल 112 सेवा के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नम्बर पर बुधवार की शाम को धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मैसेज में मुख्यमंत्री को धमकी के साथ उनके लिए अपशब्दों को भी प्रयोग किया गया है। उन्होनें बताया कि जैसे ही ये मैसेज आया डायल 112 के आपरेशंस कमाण्डर संजय सरकार ने इसकी जानकारी सरकार को दी और मामला दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी।
पुलिस ने बताय कि उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन आरम्भ कर दी गयी है। प्रारम्भिक छानबीन मे धमकी भरा मैसेज भेजने वाले का नम्बर आगरा का मिला है। पुलिस ने बताया कि लखनउ ओैर आगरा पुलिस के सयुंक्त प्रयासों से धमकी देने वाले को अपनी हिरासत मे ले लिया गया है। मामले की जांच अतिरिक्त निरीक्षक प्रशातं कुमार को सौंपी गयी है।
आपको ंबतातें चलें कि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है जिसमें से कई बार इसी तरह डायल 112 के व्हाटसएप्प नम्बर को ही निशाना बनाया गया है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगों को गिरफतार भी किया।