नयी दिल्ली। मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियां अपने उपभोक्ताओं के लिए नयी मुसीबत लाने वाली हैं, कोरोना की वजह से पहले से ही आय की कमी से जूझ रही आम जनता पर मोबाइल कम्पनियां अपने बढे टैरिफ का अतिरिक्त भार डालने जा रही है हालाकिं इसकी शुरूआत वोडाफोन आइडिया ने पहले ही कर दी है। माना जा रहा है कि वोडा के अलावा अन्य कम्पनियां अपने टैरिफ पर 20 प्रतिशत की बढोत्तरी कर सकती हैं।
आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष के दिसम्बर माह में लगभग सभी मोबाइल कम्पनियो ंने अपने अपने टैरिफ मे ंबढोत्तरी की थी, लेकिन इसके बाद भी सभी मोबइल कम्पनिया इस बात केा लेकर ट्ाइ पर दबाव डालती रही है कि उन्हें इस टैरिफ से घाटे का सामना करना पड रहा है, कम्पनियों के इस दावे को लेकर उनके और सरकार के बीच वार्ता भी चल रही है यदि मोबाइल कम्पनियां सरकार को अपने दावे को समझाने मे सफल हो जाती है तो आगामी वर्ष के आरम्भ में ही सभी अपने अपने टेरिफम में 20 प्रतिशत तक की बढोत्तरी कर सकती है।
आपको बताते चलें कि देश की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी वोडाफोन आइडिया ने पहले ही अपने ग्राहकों को बढे हुए टैरिफ से रिचार्ज कराने के लिए बाध्य भी कर दिया है। वोडाफोन का जो प्लान पहले 598 का था अब उसे 649 का कर दिया गया है इसी तरह 749 वाले प्लान को 799 रूप्ये कर दिया गया है।