नयी दिल्ली। स्वर्गीय कांग्रेस नेता ओैर पूर्व राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी की शीघ्र प्रकाशित होने वाली पुस्तक में उन्होनें वर्ष 2014 में कांग्रेस की हार के कारणो को जिक्र किया है। हालाकिं यह किताब उनके जीवन परिचय से भी सम्बधिंत है जिनमें उन्होनें अपने बचपन से लेकर राष्ट्पति बनने तक की जीवन यात्रा का वर्णन किया है। लेकिन पुस्तक की चर्चा और महत्व इसलिए बढ जाता है कि उन्होनें कांगे्रस के 2014 के चुनावो ंमें करारी हार के कारणों का भी वर्णन किया है।
वरिष्ठ कांगेेसी नेता और स्वर्गीय पूर्व राष्टपति प्रणव मुखर्जी की पुस्तक द प्रेसिडेंसियल इयर्स नाम से प्रकाशित होने वाली उनकी पुस्तक के कुछ अंशों का खुलासा करते हुए पुस्तक के प्रकाषक रूपा बुक्स के के प्रबध्ंा निदेशक कपिश जी मेहरा के अनुसार प्रणव दा ने लिखा है कि वर्ष 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस की हार के प्रमुख कारण डा0 मनमोहन सिंह व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं। उन्होनें पुस्तक मे लिखा है कि वर्ष 2004 में उस समय के वरिष्ठ कांगे्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता यह चाहते थे कि मेैं प्रधानमंत्री बन गया होता तो पार्टी को सत्ता से बाहर न होना पडता।
उन्होनें अपनी पुस्तक मे ंलिखा है कि मेरे राष्ट्पति बनने के बाद पार्टी ने अपनी दिशा खो दी थी, सोनिया गांधी पार्टी को संभाल नही पा रही थी तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संसद से लगातार नदारद रहते थे जिससे उनका उनके ही संांसदो ंके साथ संम्पर्क और संवाद टूट गया था जिसकी परिणति पार्टी के हार के रूप् में हुयी।
अपने प्रधानमंत्री बनने के पार्टी के नेताओं की इच्छा पर उन्होेनें यह भी लिखा है कि हालाकिं में पार्टी के नेताओं के इस बयान से सहमत नही थी लेकिन नेताओं की ऐसी ही इच्छा थी।