झारखण्ड बिहार राजनीति स्वास्थ्य

लालू की किडनी हुयी खराब, हालत चिन्ताजनक, कभी भी कराना पड सकता है डायलिसिस

Written by Vaarta Desk

रांची (झारखण्ड)। चारा घोटालें में सजा काट रहे राष्ट्ीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बडी खबर आ रही है, बताया जाता है कि उनकी किडनी खराब हो गयी है जल्द ही उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड सकती है।

अपने स्वास्थ्य के लेकर रांची के रिम्स में भर्ती लालू को चिकित्सकीय संरक्षा दे रहे डाक्टरों की टीम के प्रमुख डा0 उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के किडनी की कार्यक्षमता बेहद ही कम हो गयी है। उन्हें कभी भी डायलिसिस की आवश्कयता पड सकती है।

उन्होनें यह भी बताया कि उनकी हालत चिन्ताजनक है जिसकी सूचना लिखित में रिम्स के निदेशक को भी दे दी गयी है।
बताते ंचले कि लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई काफी दिनों से टल रही है जिसके चलते उन्हें जेल में ही रहना पड रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: