ईरान। देश की एक अदालत ने विगत जून माह में वर्ष 2017 में देश मे ंकिये गये प्रर्दशनो को बढावा देने के आरोप मे ंएक पत्रकार को फांसी पर चढा दिया।
अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम चैनल के माध्यम से वर्ष 2017 में देश में चल रहे प्रर्दशनों के समय जानकारियों के प्रसार तथा अधिकारियों की जानकारी सार्वजनिक करने क ेआरोप में पत्रकार रूहोल्ला जम को फांसी पर चढा दिया। रूहोल्ला को विगत जून माह में ईरान की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।
ईरान की सरकारी समाचार एजेन्सी इरना के मुताबिक रूहोल्ला के इस कार्य से देश के शिया धर्मतत्रं को सीधी चुनौती मिली थी। उन्हें धरती पर भ्रष्टाचार ‘‘फसाद’’ का दोषी पाया गया। ईरान में इस आरोप का मतलब जासूसी मामलों या सरकार का तख्ता पलट करने की कोशिश के गम्भीर मामलों मे लगाया जाता है।