गोण्डा । थाना कौडिया अंतर्गत ग्राम सीर पुरवा में तेजाब फेंके जाने की एक घटना ने पुलिस व मीडिया को काफी देर तक छकाए रखा।मामले ने इतना तूल पकड़ा की जिले के कई समाचार पत्रों व चैनलो के पत्रकारों के साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक तक मौके पर पहुंच गए।लेकिन जब सारा माजरा समझ मे आया तो जो सच उभरा उसने जहाँ टूटते आपसी विश्वास को उजागर किया है वही यह भी उजागर हुआ कि इस बदलते परिवेश में रिश्तों की अब कोई अहमियत नही है।
ग्राम सीर पुरवा के रहने वाले अजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने पत्नी की हरकतों से क्षुब्द हो कर खुद ही अपने ऊपर तेजाब डाल कर गांव में हड़कंप मचा दिया। पति पत्नी विवाद के चलते जहां गांव में बहुत देर तक दोनों इधर उधर दौड़ते रहे वही इनकी इस हरकतों की वजह से मामले ने इतना तूल पकड़ा की यह प्रकरण वायरल हो गया।
पिंटू के अनुशार उसकी पत्नी का घर के ही बड़े पिता के बेटे यानि उसके भाई के साथ ही नाजायज संबंध है।
उसने बताया कि यह सच वह अपनी आंखों से देख चुका है। उसने इस बारे में पत्नी से सुधरने की बात कह कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर चुका हैलेकिन कोई बदलाव नही हुआ। वही दूसरी ओर पत्नी ने उसके आरोपो को खारिज किया है उसने कहा कि तेजाब लेकर उसका पति उसके ऊपर डालने जा रहा था जिसे पकड़ कर छीन लिया गया गुस्से में आकर उसने खुद ही अपने ऊपर तेजाब डाल लिया है।
उसका यह भी कहना है कि सिर्फ मामूली बात पर झगड़ा हुआ था यह अक्सर मेरे ऊपर गलत इल्ज़ाम लगाया करते हैं उसने पति द्वारा की गई क्रूरता के चिन्ह अपने गले पर दिखाते हुए कहा कि वह पहले अपने बेल्ट से मेरा गाला घोंट कर मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे।जब किसी तरह छुटकारा मिला तो तेजाब उठा लाये
मामला कौड़िया पुलिस तक जब पहुंचा तो पोलिस ने दोनों को घायल अवस्था मे रुपईडीह सी एच सी भेजा इलाज के लिए । जिन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।जब दोनों जिला अस्पताल आये तो जिले में भी सनसनी यह फैल गई कि एक युवक पर तेजाब से हमला हुआ है।
परसपुर क्षेत्र की तीन लोगों पर तेजाब हमले की याद लोगो के मन मे ताजा थी। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को लेकर सतर्कता दिखाई। अपर पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे, उन्होंने घायल अजय उर्फ पिंटू से बात की। सूचना मिलते ही मीडिया भी वहां जुट गई जिसे ए एस पी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पत्नी का व्यवहार उसके पति के साथ अच्छे नही है ।उसने क्षुब्द हो कर स्वयं ही अपने ऊपर टॉयलेट क्लीनर डाल लिया है।उसकी स्थित ठीक है,डॉक्टरों ने उसे बेहतर बताया है।
इस घटना के बारे में फिलहाल कोई तहरीर पति व पत्नी की तरफ से नही सौंपा गया है। पारिवारिक मामले में एक दूसरे को समझाने बुझाने का काम परामर्श केंद्र से सुलझा दिया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.