कर्नाटक राजनीति

कांग्रेस का असंवैधानिक चेहरा, सभापति को कुर्सी से खींचकर उतारा

Written by Vaarta Desk

बेगलूरू (कर्नाटक)। कर्नाटक विधान परिषद की एक दिवसीय विषेश सत्र के दैरान कंाग्रेस का एक असंवैधानिक कारनामा सामने आया। कांग्रसे विधायकों ने सभापति के कुसी पर आसीन उपसभापति पर असंवैधानिक तरीके से कुसी पर बैठने का आरोप लगाते हुए उन्हें कुर्सी से खी्रच कर नीचे उतार दिया।

मामला विधान परिषद के एक दिवसीय विषेश सत्र के अवसर का था, सभापित के आसन पर उपसभापति विराजमान थे। किसी विषय को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में धक्का मुक्की और हाथापाई हो रही थी इसी बीच कांगेस के सदस्य सभापति के आसन पर पहुच गये और आसन पर बैठे उपसभापति को खीचं कर कुसी से नीचे उतार दिया।

कांग्रेस सदस्यों ने अरोप लगाया कि उपसभापित गलत तरीके से सभापित के आसन पर बैठ गये थे इसलिए उन्हें उतारा गया है। कांगे्रस के एमएलसी प्रकाश राठोैड ने मामले पर कहा कि भाजपा और जेडीएस ने उपसभापति को गैरकानूनी तरीके से सभापति बना दिया है यह नियूक्ति ऐसे समय पर की गयी जब सदन में कोई काम नही चल रहा। प्रकाश ने भाजपा और जेडीएस पर असंवैधानिक तरीके से काम करने का आरोप लगाया वही भाजपा के एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने कांगेस पर आरेाप लगाते हुए कहा कि कांग्रे से के एमएलसी ने विधान परिषद के सभापति को जिस तरह से आसन से खीच कर उतारा है वह गुडों का काम है। हमने आज तक कि विधानपरिषद के इतिहास में ऐसी घटना नही देखी है, हमे शर्म आ रही है कि कर्नाटक की जनता हमारें बारें में क्या सोच रही होगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: