लखनउ। वर्ष 2020 के आखिरी माह के 25 तारीख केा समाप्त हो रहे पंचायत के कार्यकाल के लिए आगामी मार्च में चुनाव हो सकते है, प्रदेश के मुख्यंमत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद पंचायती राज विभाग ने अपनी तैयारियो को युद्वस्तर से तेज कर दिये है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देशो के बाद राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार केा मुख्यंमंत्री ने विभाग केा इस बात के निर्देष जारी कर दिये है कि आगामी पंचायत चुनाव मार्च में सम्पन्न करा दिये जायें। 25 दिसम्बर की आधी रात से भंग हो रही पंचायतों के लिए प्रषासकों की तैनाती कर दी जायेगी, प्रशासकों का कार्यकाल कम से कम हो इसलिए सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द पंचायतों के चुनाव करा दिये जायें जिससे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी प्रर्याप्त समय मिल सके, ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में विधानसभा के चुनाव होने है।
विगत तीन दिन पूर्व प्रदेश के उच्चधिकारियों के साथ हुयी बैठक में योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दे दिये थे कि आगामी 31 मार्च तक हर हाल में पंचायतो के चुनाव पूर्ण करा दिये जाये। इस दौरान मुख्यंमत्री ने नगरीय निकायों के विस्तार सम्बधी कार्यो पर पंचायत चुनावों के सम्पन्न होने तक रोक लगा दी है