रिश्ते के फूफा पर लगा आरोप, लग रहे रिश्ते में फोटो भेज तुडवाया रिश्ता
मुजफफर नगर। गोला फेंक की राष्ट्ीय स्तर की खिलाडी को ब्लैकमेल कर पाचं वर्षो तक बलात्कार का शिकार बनाने का सनसनी खेज मामला सामने आया हेै मामले में खिलाडी के रिश्ते के फूफा पर आरोप लगा है आरोप तो यह भी है कि फूफा ने अपनी हवस मिटाने के लिए खिलाडी के लग रहे रिश्ते मेे ब्लैकमेल के फोटो भेज कर रिश्ता भी तुडवा दिया है।
मामला जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र का है जहां कि निवासिनी राष्ट्ीय स्तर की गोला फेंक प्रतियोगिता की खिलाडी है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थनाप्रत्र मे ंखिलाडी युवती ने आरोप लगाया है कि उसे जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी जिसके लिए उसने पंाचं वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधान और अपने रिश्तें में लगने वाले फुफा से सम्पर्क किया था जिस सम्बध मे ंउन्हें अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि उन्हें दिये थे।
कुछ दिन बाद जब वह अपना जन्म प्रमाण पत्र लेने उनके घर पहुची तब फूफा ने रिवाल्वर दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और दूष्कर्म के फोटो भी अपनी मोबाइल में ले लियां। इसके बाद उसे उन्ही फोटो के बल पर ब्लैकमेल कर उसके साथ पाचं वर्ष तक दुराचार करता रहा। जब वह इससे आजिज आ गयी ओर दिल्ली आकर रहने लगी तो वहा भी उसे धमकी देकर होटल आदि में बुलाता ओर उसका शारिरिक शोषण करता रहा।
पीडित युवती ने यह भी बताया कि उसका रिश्ता लगभग तीन माह पूर्व मंसूरपुर के एक गाव में तय हो रहा था तो फूफा ने वहा भी उन्ही फोटो को भेजकर उसका लगने वाला रिश्ता तुडवा दिया। मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश देकर मामला दर्ज कराया जिस पर सिविल लाइन थानाध्यक्ष डी के त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी आरम्भ कर दी गयी है शीर्घ ही आवष्श्यक कार्यवाही की जायेगी।