असम। यूं तो देश के लगभग सभी राज्य इस तरह की योजनाओ से अपने प्रदेश वासियो को लाभान्वित कर रहे है जिसमें प्रदेश के गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने में कुछ न कुूछ सहयोग हो सके, लेकिन किसी सरकार ने बेटियों के हाथ पीले करने के समय सीधे सोना देने का निर्णय लिया हो, यह पहली बार है।
जी हां हम बात कर रहे है असम सरकार का जिसने अपने राज्य के गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने के अवसर पर दस ग्राम सोना देने का निर्णय लिया है अरून्धती गोल्ड स्कीम नाम की इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने क्या नियम तय किये है आइये इसे भी जान लेते है।
असम सरकार के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, अरून्धती योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की शादी का पंजीयन कराना होगा, यह पंजीयन स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत होगी ओैर उसी दिन इस योजना के लिए भी पंजीयन कराना होगा, कन्या के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से कम होनी चाहिए, योजना का लाभ पहली शादी पर ही प्राप्त होगा, कन्या के लिए चुने गये वर की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
प्रदेश की गरीब कन्याओं को शादी मे ंसहयोग देने के उददेश्य से आरम्भ की गयी इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है इसके लिए आपकों पहले असम सरकार की अधिकृत वेबसाइट revenueassam.nic.in पर जाकर उपलब्ध फार्म को भरना होगा जिसका पिन्टआउट निकाल कर राजस्व विभाग में जमा करना होगा। आवेदन जमा करने पर उसकी रसीद भी दी जायेगी। आवेदन के स्वीकृत या अस्वीकृत होने की जानकारी आवेदन को एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी, यदि आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो सोने के वर्तमान कीमत के हिसाब से रूप्ये आवेदक के खाते में डाल दिये जाते हैै।