हाजीपुर (बिहार)। सामाजिक कार्यकर्ता का चोला ओढ हिन्दू आस्थाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला को हाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को अपनी हिरासत में ले लिया, मामले में महिला पर राजपूतो ंपर भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर हिन्दु देवी देवताओं के साथ साथ राजपूतो ंपर भी अभद्र टिप्पणी करने वाली और अपने आपकों सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाली महिला किरण यादव को हाजीपुर पुलिस ने गिरफतार कर लिया हैं। उस पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप हैं। यह गिरफतारी उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गयी है।
हिन्दु देवी देवताओं के खिलाफ की गयी वह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुयी थी जिसमें उसने प्रभू राम, उनके पिता राजा दशरथ और मां सीता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इतना ही नही वह समय समय पर कई आपत्तिजनक पोस्ट करती थी जिसमें राजपूतों पर भी अशोभनीय टिप्पणी करती थी। गिरफतार महिला किरण यादव के विरूद्व दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि यह महिला धार्मिक, साम्प्रदायिक एवं जांतिगत भावनाओं पर अशोभनीय टिप्प्णी और पोस्ट कर देश के साम्प्रदायिक माहौल को बिगाडने का काम कर रही है। ऐसे पोस्ट का उददेश्य देश में साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करना है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफतार किया है।
मामले पर हाजीपुर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह हिन्दुू देवी देवताओं के विरूद्व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। साथ ही वह मुस्लिमों को हिन्दुओं की सवर्ण जातियों से डरने की बात कह रही है। हाजीपुर पुलिस इस तरह की अफवाहों पर रोक लगाने को लेकर प्रतिबध है। महिला द्वारा किये गये पोस्ट साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने का काम कर रहे है।