ब्राजील। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में दूसरे पायदान पर खडे देश का कोई प्रमुख व्यक्ति वायरस के टीके को लेकर ही अजीबोगरीब बयान दे तो आश्चर्य तो होगा ही और वह भी देश के राष्ट्पति जैसे प्रमुख पद पर बैठा व्यक्ति।
वैसे ब्राजील के राष्ट्पति बोल्सोनारों का इस तरह का यह कोई पहला बयान नहीं है इससे पहले भी वह कुछ इसी तरह का बयान उन्होनंेे तब दिया था जब वह खुद कोरोना के चपेट में आये थे और ठीक होने के बाद उन्होनें कहा था कि वे इस तरह की किसी भी बीमारी को मानते ही नही यह एक साधारण सा फलू है। उन्होनें वैक्सिनेशन के लिए भी कहा था कि ब्राजील में कोई टीका नही लगाया जायेगा।
ब्राजील के राष्ट्पति जायर बोल्सनारों का मौजूदा बयान जिसमे ंउन्होने कहा है कि अगर कोई वैक्सीन लेगा तो वह मगरमच्छ बन जायेगा या हो सकता है कि वैक्सीन लेने वाली महिलाओं के दाढी बढने आरम्भ हो जाये, वैक्सीन निर्माता कम्पनी फायजर के उस अनुबधं के आधार पर है जिसमें कम्पनी ने कहा है कि वे वैक्सीन के दुष्प्रभाव के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नही हेागें। अगर आप मगरमच्छ में बदल जाते है तो यह आपकी समस्या है।
वैक्सीन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए फायजर द्वारा किये गये घोषणा पर बोलते हुए राष्ट्पति जायर बोल्सोनारों ने कहा है यदि आप गायब हो जाते है, एक महिला की दाढी बढना शुरू हो जाती है, एक आदमी औरत की आवाज में बोलने लगता है या फिर आप मगरमच्छ का रूप् ले लेते है तो इससे दवा कम्पनी का कोई लेना देना नही होगा।