अपराध दिल्ली राजनीति

आखिर इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अजीत डोभाल के बेटे से क्यो माफी मांगी

Written by Vaarta Desk

लोकसभा निर्वाचन प्रचार के दौरान मोदी सरकार में राष्ट्ीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल पर लगाये गये गम्भीर आरोपों पर दर्ज मानहानि मुकदमें में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विवेक से माफी मांग ली है।

ज्ञात हो कि प्रचार के दौरान जयराम रमेश ने विवेक डोभाल के खिलाफ कई बयान जारी किये थे जिस मे उनहोनें उन पर तथा उनके परिवार पर आरोप लगाया था कि वे एक विदेश फर्म का संचालन कर रहे है जिसके प्रमोटरों की पृष्ठिीाूमि काफी सदिग्ध रही है। इसके अलावा एक गम्भीर अरोप यह भी लगाया था कि वे कैमेन आइलंैंड में हेज फंड संचालित करते है। ज्ञात हो कि यह हेज फंड वर्ष 2016 में मोदी सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के मात्र 13 दिन बाद रजिस्टर्ड कराया गया था।

यह भी जानना जरूरी है कि विवेक डोभाल ने मानहानि का मुकदमा जयराम रमेश के अतिरिक्त कांरवा नाम की एक पत्रिका पर भी किया था जिसने विवेक डोभाल के खिलाफ कई आपत्तिजनक लेख और बयान को प्रकाशित किया था।

शुक्रवार को जयराम रमेश ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होनें विवेक डोभाल के खिलाफ बयान जारी किय और चुनावों के समय माहौल की गंभीरता के चलते उन पर कई तरह के आरोप लगाये। उन्होनें माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इन आरोपों को पहले वेरीफाई कर लेना चाहिए था फिर आरोप लगाने चाहिए थे।

जयराम रमेश के इस माफी नामे के बाद विवेक ने उन्हें माफ भी कर दिया है परन्तु कांरवा पत्रिका को खिलाफ मानहानि का मुकदमा जारी रखे जाने की बात कही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: