नागपुर (महाराष्ट्)। राष्ट्ीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास में प्रथम प्रवक्ता नियुक्त किये गये संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और विचार माधव गोविन्द वैद्य ने आज अपनी अन्तिम सांस ली। उन्होनें पिछले मार्च माह में 97 वर्ष की आयू पूरी की थी और अपना जन्मदिन भी मनाया था जिस समय संघ के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
शनिवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे श्री वैद्य ने नागपुर के एक अस्पताल में अपनी अतिंत सांसे ली। उनके पोते विष्णू वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वैद्य पिछले दिनेां कोरोना से भी पीडित हुए थे जिसके बाद वे ठीक भी हो गये थे। उनका स्वास्थ्य अचानक शनिवार को बिगड गया जिसमें उनका निधन हुआ।
बताते चलें कि श्री वैद्य ने पिछले मार्च माह मे ंअपने 97 वर्ष पूरे किये थे इस मौके पर आयोजित जन्मदिन समारोह में राष्ट्ीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत, केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य कई प्रचारक और राजनेता मौजूद थे।