अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

अवैध रूप से रेलवे की लकड़ी कटा रहे थे प्रधानाचार्य, 6 साथियों सहित चढ़ गए आरपीएफ के हत्थे

लाखों की लकड़ी सहित जेसीबी और ट्रॉली आई कब्जे में

गोण्डा !  रेसुब गोण्डा निरीक्षक प्रवीन कुमार साथ स्टाफ, व रेसुब./सीआईबी/गोण्डा के निरीक्षक प्रणय कुमार साथ स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुखबीर के सूचना पर विना किसी प्राधिकार पत्र व रेल प्रषासन/सिविल प्रषासन के अनुमति के बिना गोण्डा स्थित गाॅधी विद्यालय भवन के पीछे रेलवे भूमि में लगे यूकेलिप्टिस, गूलमोहर व चिलविल के कुल 12 अदद पेडो को काटकर चोरी किया जा रहा था, जिसमे 3 आरपी(यूपी)एक्ट का वाखूबी जुर्म बनता पाकर उक्त चोरी में संलिप्त निम्नलिखित अभिुयक्तो का गिरफ्तार किया गया है

राजेष द्विवेदी पुत्र देवी प्रसाद दुबे निवासी मकान नम्बर 1322 आवास विकास कालोनी थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा उम्र 50 वर्ष। अभियुक्त संजय पाण्डेय पुत्र शर्मानन्द पाण्डेय निवासी निवासी भट्ठा परेड सरकार, थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा उम्र 42 वर्ष !अभियुक्त अल्ताफ अहमद उर्फ सोनू पुत्र इष्तियाक अहमद निवासी पंतनगर फारबिसगंज मकान नम्बर 123 थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा उम्र 30 वर्ष।
अभियुक्त राजू पुत्र धर्म निवासी गोरइनपुरवा थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा उम्र 30 वर्ष। अभियुक्त चन्दूू कुमार सोनकर पुत्र नीबर निवासी गोरइनपुरवा थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा उम्र 20 वर्ष। अभियुक्त विवेक पाण्डेय पुत्र रामसंतोष पाण्डेय निवासी ग्राम हारीपुर थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा उम्र 22 वर्ष।
अभियुक्त मोहम्मद शारिक पुत्र सहाबुदीन निवासी जोडपुरवा (हल्धरमऊ) थाना करनैलगंज जिला गोण्डा उम्र 25 वर्ष।

विदित है कि विगत 17 दिसंबर को उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा काटे गये पेड़ की कुछ लकडी को ठेकेदार संजय पाण्डेय के सहयोग से अल्ताफ अहमद उर्फ सोनू की आरा मषीन पर जो गोण्डा कचहरी रेलवे स्टेषन के पास स्थित है पर भेजवा दिया गया था। इसी क्रम में 18 दिसंबर को भी कुछ काटे गये पेडो को पुनः अल्ताफ अहमद उर्फ सोनू की आरा मषीन पर कुछ लकडी एवं एक ट्राली सूखी लकडी संजय पाण्डेय ठेकेदार के घर पर निजी कार्य हेतु भेजवाया था

19 दिसंबर को प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी ठेकेदार एवं आरा मषीन संचालक, दो मजदूरो एवं जेसीबी ड्राईवर व ट्रैक्टर ट्राली के ड्राईवर के सहयोग से कुछ लकडी कटवाकर एवं कटी हुई लकडी को ट्रैक्टर ट्राली पर जेसीबी की मदद से लोड करवा रहे थे कि उसी समय आरपीएफ ने मौके पर पहूॅचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

रेसुब./पोस्ट गोण्डा पर उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा अपराध सं 16/20 धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट सरकार बनाम राजेश द्विवेदी आदि के विरुद्ध 20 दिसंबर को दर्ज किया गया, जिसकी जाॅच प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार रेसुब/पोस्ट गोण्डा द्वारा की जा रही है। उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा आपस में साॅठ गाॅठ कर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया।

आरपीएफ गोण्डा प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यूकेलिप्टिस, गूलमोहर व चिलविल के कुल 15 अदद हरे पेड के बोटे, आरा मशीन के संचालक अल्ताफ अहमद के आरा/घर से कुल 77 बोटा,  ठेकेदार संजय पांडे के घर से कुल 16 बोटा लकड़ी बरामद की गई !

इसके अतिरिक्त 5 अदद मोबाइल, एक जेसीबी नम्बर- यूपी 43 टी 8001, ट्रैक्टर ट्राली स्टैण्डर्ड डीआई माॅडल नम्बर 355 के साथ 1290/-Rs नगद भी बरामद किया गया है !

आरपीएफ गोण्डा और सीआईबी की इस बड़ी कामयाबी में आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार, सीआईबी निरीक्षक प्रणय कुमार के साथ उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, ललितेश सिंह, छोटेलाल यादव, सुरेंद्र कुमार, विजय तिवारी, ए एस आई हवलदार राम, कांस्टेबल वी एन राय, ज्ञानेन्द्र, रमेश यादव, अरशद अली तथा हेड कांस्टेबल श्री राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: