अपराध दिल्ली

सात बैंकों में जमा किया था करोडों का कालाधन, पुलिस ने किया गिरफतार

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। जहां मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी जैसे साहसी कदम से कई कालाधन रखने वालों पर बुरी तरह गाज गिरी थी वही कुछ ऐसे भी नटवरलाल थे जिन्होनें अपनी गैर कानूनी कमाई को छुपाने और बचाने के लिए कई हथकंडे भी अपनाये थे इन्ही हथंकडों को अपना कर करोडों की काली कमाई को छुपाने के आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

जी हां हम बात कर रहे हेै दिल्ली निवासी गौरव सिंघल की, दिल्ली पुलिस की माने तो मामले का खुलासा होने के बाद से ही गोैरव फरार चल रहा था जिसे सूचना के आधार पर शुक्रवार को गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गौरव ने जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर एक नही सात सात बैंकों मे ंअपने खाते खोले थे जिनमें उसने अपनी काली कमाई के 9 करोड रूप्ये जमा कराये थे।

पुलिस ने बताया कि गौरव ने इन खातों को उपयोग नोटबंदी के दौरान अपनी काली कमाई को बचाने के लिए किया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: