कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। रविवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगूली और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड की मुलाकात ने बंगाल की राजनीति में एक और भूचाल ला दिया हैं। माना जा रहा है कि श्री गांगुंली भाजपा का दामन थाम सकते है।
ज्ञात हो कि सौरव गांगूली ओैर राज्यपाल जगदीप धनकड के बीच हुयी इस मुलाकात में लगभग एक घंटे तक बाचतीच हुयी। बातचीत के मुददो की जानकारी नही मिल सकी है परन्त राजनैतिक हलकों में हुयी हलचल यह बता रही है कि सौरव भाजपा का दामन थाम सकते हैं इसी सम्बध मे ंउनकी और श्री धनखड की वार्ता हुयी है। हालाकिं श्री गांगुली से हुयी बात में न तो उन्होनें पार्टी मे ंशामिल होने से इन्कार किया और न ही समर्थन।
इस बावत जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली बात की गयी तो उन्होनें कहा कि अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते है तो आपको मिलना ही होगा, इसे ऐसे ही देखा जाना चाहिए।