लखनउ। तीन दिन बाद नये वर्ष का आगाज हो जायेगा, आम तौर पर भारत में भी इस पश्चिमी परम्परा का निर्वहन करते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन बडे पैमाने पर किया जाता है। कोरोना संकट के काल के देखते हएु योगी सरकार ने ऐसे आयोजनो पर प्रतिबंध न लगाते हुए उनके लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये है। आइये जानते है इस आयोजन ओैर जश्न मनाने वालों के लिए क्या हैं निर्देष।
योगी सरकार ने जारी निर्देष में कहा है कि नये वर्ष के आयोजित जश्न कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नही हेा सकते, आयोजन से पहले प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इतना ही नही योगी सरकार ने अपने अफसरों को भी कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं इनमें उन्हें भी इस बात की चेतावनी दी गयी है कि वे किसी भी हालत में कोविड के प्रोटोकाल का पालन अवश्य ही कराये।
सरकार ने अपने अधिकारियों को लिखे पत्र मेें कहा है कि इस तरह के आयोजन में जगह खुली होने पर उस जगह की क्षमता के 40 प्रतिशत व्यक्ति ही एकत्रित हों, आयोजकों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, एकत्र रखना होगा तथा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की अनुमानित संख्या भी की जानकारी भी रखनी होगी। आयोजकों को कोविड से बचाव सम्बधी दिशा निर्देशों को भली भातिं अवगत करा दिया जाना चाहिए।
सरकार ने अपने अधिकारियों को इस बात के भी निर्देश दिये है कि वे आम जनता को इस बात के लिए भी प्रेरित करें कि वे ऐसे आयोजन अपने अपने घरों में ही करे।