चिकित्सक की जगह कम्पांउन्डर पर हो गयी कार्यवाही
चैपारण (झारखंड)। जिले के एक निजी चिकित्सालय में डाक्टरों की एक बडी लापरवाही सामने आयी है जहां आखों को आपरेशन कराने आयी महिलाओं की गलत आख का आपरेशन कर दिया गया जिससे वह अब अपनी दोनों आखों से देखने से वचितं हो गयी। हैरानी तो इस बात की हेै कि अस्पताल प्रशासन ने दोषी डाक्टरों को क्लीन चिट देते हुए सारा दोष कम्पाउंडर परे मढते हुए उसे निलबिंत कर दिया।
मामला जनपद के निजी चिकित्सालय लोकनायक जयप्रकाश आखं अस्पताल का है जहां 57 वर्षीय बढनी देवी तथा 55 वर्षीय कलसी देवी अपने अपने आंख का आपरेशन कराने पहुची थी लेकिन आपरेशन करने वाले डाक्टरो ने लापरवाही की पराकाष्ठा पार करते हुए उनकी दायी आखं के बजाय बाई आंख का आपरेशन कर दिया।
महिलाओं को इस लापरवाही का पता तब चला जब वे आपरेशन थियेटर से बाहर आयीं इसके बाद उन्होनें डाक्टरों को इस गडबडी से अवगत भी कराया लेकिन इसके बाद भी उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गयी।
सबसे बडी हैरानी की बात तो यह रही कि जब इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबध्ंान से की गयी तो उसने भी मामले की लीपापोती करते हुए दोषी डाक्टरों को क्लीनचिट देते हुए आपरेशन में मौजूद कम्पाउडंर विजय कुमार पर सारा दोष मढते हुए उसे निलबिंत कर दिया। वहीं मामले को दबाने के प्रयास में अस्पताल के खर्च से ही महिलाओं के आंख का दुबारा आपरेशन कराने का दावा किया है तथा कम्पांउडर पर आर्थिक दडं लगाने की बात कही है।